
नाहन, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार की जॉब ट्रेनी पॉलिसी से युवाओं में भारी रोष है और खासकर बेरोजगार युवा इससे खफा हैं। इसी को लेकर बुधवार काे सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में बेरोजगार युवा संघ ने जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार से इसे तुरंत वापिस लेने की मांग भी की। युवाओं ने नाहन में लाइब्रेरी से अपना प्रदर्शन शुरु किया और हाथों में नारो की तख्तियां लेकर नारे बाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी की जल्द ये पॉलिसी वापिस ली जाये ताकि बेरोजगार युवा सम्मान पूर्वक नौकरी करें।
युवा नेता राहुल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को छला है और जॉब ट्रेनी पॉलिसी लेकर तो युवाओं को हतोत्साहित कर दिया है। सरकार को इसे तुरंत वापिस लेना चाहिए ताकि बेरोजगार युवाओं को न्याय मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
