पौड़ी गढ़वाल, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बेरोजगार डिग्री फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने नियुक्ति नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई है। कहा कि अनुभवहीन लोगों के दवा वितरण के चलते हाल ही में कफ सिरप से राजस्थान व मध्य प्रदेश में काफी हानि हुई है, इसको देखते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त फार्मेसी स्नातक को स्वास्थ्य सेवाओं में लेना आवश्यक है। उन्होंने सरकार से जल्द ही नियुक्ति देने की मांग उठाई है।
ऑनलाइन माध्यम से आयोजित बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य में बीफार्मा डिग्री धारक 4 वर्षीय कोर्स कर बेरोजगार बैठे है। जिससे उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि बीफार्मा डिग्री धारक को दवा निर्माण, दवा स्टोर व दवा वितरण का पूर्ण ज्ञान होता है। आरोप लगाया कि उत्तराखंड सरकार बीफार्मा डिग्री धार को फार्मासिस्ट के पद पर ले नहीं ले रही है जिसके चलते मेडिकल स्टोर व अस्पताल में अन्य किसी से दवा वितरण पर कोई भी जनहानि हो सकती है। उन्होंने ने कहा कि बीफार्मा डिग्री धारक दुर्गम क्षेत्रों में भी अपनी सेवा देने के लिए तैयार है।
बैठक में गोविंद शाह, अतुल शाह, ओमप्रकाश, प्रमोद कुमार, पुष्पा राणा, पंकज रौतेला, दिनेश सिंह, मुकेश रावत, विनय चमोली आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
