West Bengal

पुलिस लॉकअप में विचाराधीन कैदी की मौत

Dead body - symbolic image

जलपाईगुड़ी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के धुपगुड़ी थाने के पुलिस लॉकअप में बुधवार देर रात एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है। अपनी दूसरी पत्नी की हत्या के आरोप में आरोपित को गिरफ्तार किया गया था। आरोपित ने देर रात पुलिस लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या कैसे की? इसे लेकर कई सवाल उठ रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पेशे से होटल कर्मचारी प्रसन्न कुमार राय पर पिछले शुक्रवार को अपनी दूसरी पत्नी सावित्री राय की पिटाई करने का आरोप था। शनिवार को जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद प्रसन्न कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया। धुपगुड़ी थाने की पुलिस उसे अदालत ले गई और पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया। तब से वह लॉकअप में था। बुधवार को वहां उसने कैदियों को दिए जाने वाले कंबल से रस्सी निकालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जब लॉकअप में बंद बाकी कैदियों ने उसे फंदे से लटका पाया तो पुलिस को जानकारी दी। बाद में उसे धुपगुड़ी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत पाया।

इस बीच, मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि प्रसन्न की गर्दन पर चोट के निशान थे, लेकिन शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। इसलिए वे इस बात को स्वीकार नहीं कर सकते कि उसने आत्महत्या की है। हालांकि, जिला पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने इस संबंध में चुप्पी साध रखी है। कैदी की मौत की जांच शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top