Uttar Pradesh

कसिहार चौराहे पर बनेगा अंडरपास, केंद्र ने दी मंजूरी

गोरखपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर कसिहार चौराहे पर लंबे समय से उठाई जा रही अंडरपास और कट निर्माण की मांग को आखिरकार केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान को पत्र लिखकर अवगत कराया है।

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि कसिहार चौराहे पर भारी ट्रैफिक और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए स्थानीय जनता, किसानों और राहगीरों की यह प्रमुख मांग थी। उन्होंने बताया कि इस विषय को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष प्रस्तुत किया था, जिस पर मंत्रालय ने सकारात्मक निर्णय लिया है।

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री पासवान ने कहा कि अंडरपास बनने से क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। किसानों और राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, साथ ही आवागमन की सुविधा भी काफी बेहतर हो जाएगी। यह परियोजना न केवल दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करेगी बल्कि लोगों के समय और ऊर्जा की भी बचत करेगी। स्थानीय लोगों में इस निर्णय को लेकर खुशी का माहौल है। कसिहार क्षेत्र के किसानों ने कहा कि अब खेतों तक पहुँचने और मंडियों तक फसल ले जाने में आसानी होगी। राहगीरों का भी कहना है कि इस कदम से जाम और दुर्घटनाओं की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। इसकी मांग लंबे समय से की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top