
– मंत्री सिलावट ने कनाड़िया में 305 करोड़ रुपये की लागत से 80 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और पम्पिंग स्टेशन का भूमिपूजन किया
इंदौर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश और देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर होते हुये विकसित और आत्म निर्भर बन रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों को मिलने से उनके जीवन स्तर में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना,किसान कल्याण निधि,लाड़ली बहना,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि शामिल हैं।
मंत्री सिलावट शनिवार को इंदौर के कनाड़िया में 305 करोड़ रुपये की लागत से 80 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और पम्पिंग स्टेशन का भूमिपूजन कार्यक्रम समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सांवेर विधानसभा में लगातार विकास कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। साँवेर को एक आदर्श विधानसभा बनाया जायेगा। इन विकास कार्यों में 10 करोड़ रुपये की लागत से सिविल हास्पिटल का निर्माण, साढ़े 6 करोड़ रुपये की लागत से कनाड़िया तहसील का निर्माण, तीन करोड़ रुपये की लागत से कनाड़िया तालाब का सौदर्यीकरण 5 करोड़ रुपये की लागत से कनाड़िया से गारी पिपल्या से सांगा तालाब तक सड़क मार्ग की स्वीकृति, 85 लाख रुपये की लागत से कनाड़िया में आहिल्या बाबड़ी का सौदर्यीकरण आदि शामिल है।
सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.यादव के कुशल नेतृत्व में शनिवार को साँवेर विधानसभा को एक साथ कई सौगातें मिलने जा रही हैं। इससे सांवेर विधानसभा के नगरीय निकाय के वार्ड क्रमांक 18-19, 21, 35-36 और 76 की 50 से अधिक कॉलोनियों और लगभग 10 से अधिक ग्रामों के साढे़ तीन लाख रहवासियों को लाभ होगा। अमृत 2.0 योजनान्तर्गत 305 करोड रुपये की लागत से 80 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पम्पिंग स्टेशन और 179 कि.मी. की सीवर लाईन डालने की स्वीकृति हुई है।
सिलावट ने आगे कहा कि इस योजना के तहत 179 किलोमीटर सीवर लाईन की 250 से 1800 एमएम व्यास की लाईन बिछाने का कार्य भी किया जाना है। प्रस्तावित कार्य के लिये वित्त पोषण भारत सरकार , राज्य सरकार व नगर निगम द्वारा किया जायेगा। उक्त कार्य 24 माह की समयावधि में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन होने के बाद वार्ड क्रमांक 76 में स्थित आसपास के क्षेत्रों के नागरिक लाभान्वित होंगे। इस प्रकार साँवेर विधानसभा के लगभग साढ़े तीन लाख रहवासियों को जलमल निकासी संबंधित आवश्यक सुविधाओं का लाभ होगा व कान्ह नदी में विभिन्न नालों के शुद्धिकरण में सहयोग मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि नर्मदा नदी का जल आज साँवेर विधानसभा के 55 गाँवों में पहुँच चुका है और शेष बचे गाँवों में पहुँचाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। गंगा जल संवर्धन योजना से भी नागरिकों को लाभ मिला है। सिलावट ने कहा कि जल है तो कल है। साँवेर विधानसभा के हर रहवासियों तक जल पहुँचे और हर खेत सिंचित हो इसके लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल संसाधन मंत्री सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भूमि पूजन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर क्लीन सिटी से ग्रीन सिटी की ओर, और अब ग्रीन सिटी से डिजिटल सिटी के बाद अब सोलर सिटी की ओर अपने कदम बढ़ा चुका है। सोलर सिस्टम लगने से इंदौर जिले को करोड़ों रुपये की बचत हो रही है। इंदौर को सोलर सिटी बनाने में पंचायत की भूमिका महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में पार्षद अभिषेक बबलू शर्मा, सुरेश कुलवाड़े, राकेश सोलंकी, योगेश गेंदर, जनपद अध्यक्ष कन्हा पटेल, कमल पटेल सहित कनाड़िया के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर