
भाजपा जिला कार्यालय में प्रोफेशनल मीट का आयोजनहिसार, 18 जून (Udaipur Kiran) । भाजपा जिला कार्यालय में प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। इसमें प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता इसमें मुख्य वक्ता रहे जबकि मेयर प्रवीण पोपली व पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णलाल रिणवा ने भी अपने विचार रखे। डॉ. कमल गुप्ता ने प्रोफेशनल मीट को संबोधित करते हुए बुधवार काे कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण होने पर अभियान चलाया जा रहा है। सभी जानते हैं कि इन 11 वर्षों में देश ने अभूतपूर्व तरक्की की है। कोई क्षेत्र ऐसा नहीं, जिसमें देश आगे न बढ़ा हो। देश ने आर्थिक व सामरिक रूप से जो तरक्की की है, उस पर हर देशवासी को गर्व है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में केन्द्र सरकार के सफलतम 11 वर्षों की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार करें और लाभपात्रों तक नीतियां पहुंचाने में भूमिका निभाएं। मेयर प्रवीण पोपली व पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण लाल रिणवा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू की गई नीतियों का डंका बज रहा है। हमें इन नीतियों का प्रचार प्रसार करके जन—जन को अवगत कराना है कि देश की मजबूती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा मजबूत प्रधानमंत्री होना जरूरी है। जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला महामंत्री आशीष जोशी व संजीव रेवड़ी ने वक्ताओं का स्वागत किया और आए हुए सभी पदाधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि इस प्रोफेशनल मीट में जिला महामंत्री आशीष जोशी, संजीव रेवड़ी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा व आईटी प्रकोष्ठ से सुरेश जांगड़ा के अलावा सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इसमें वक्ताओं ने केन्द्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों व नीतियों बारे विस्तार से जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
