
बीकानेर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रानी बाजार स्थित ए एस जी नेत्र चिकित्सालय में पटाखे से चोटिल हुए बालक का निशुल्क ऑपरेशन किया गया।
संभाग के चूरु जिले के सरदारशहर निवासी 6 वर्षीय भूपेंद्र सिंह की आंख में पटाखा लगने के कारण चोट लग गई थी जिसके कारण उसे आपातकालीन इलाज के लिए एसजी नेत्र चिकित्सालय लाया गया। यह इलाज एसजी नेत्र चिकित्सालय की पटाखों से चोटिल हुए बच्चों के निशुल्क इलाज की अखिल भारतीय पहल के अंतर्गत किया गया। इस पहल के अंतर्गत 15 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक 15 वर्ष तक के सभी बच्चों के पटाखों से लगने वाली चोटों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।
यह ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अंशुमान गहलोत द्वारा निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ लोकेश अरोड़ा की देखरेख में किया गया।
डॉ अंशुमान गहलोत ने बताया कि चोट के कारण आंख का एक हिस्सा फट गया था तथा पटाखे के टुकड़े व बारूद के कण आंख में रह गए थे। इस स्थिति में आंख को साफ कर इन्फेक्शन से बचाने के लिए यह ऑपरेशन आवश्यक था। ऑपरेशन के उपरान्त आंख की स्थिति में सुधार आने लगा है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव