Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली।

मुसाफिरखाना कोतवाली
मौके पर मौजूदग्रामीण

अमेठी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरब बेसरा गांव में शनिवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के एक युवक का शव उसके ही घर में फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान विकास (22) पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई।

घटना की जानकारी होते ही परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाया। पुलिस ने मौके पर पंचनामा की औपचारिकता पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। फिलहाल युवक की मौत को लेकर स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

मुसाफिरखाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से दी गई सूचना दर्ज कर ली गई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन फिर भी घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top