West Bengal

”ऑपरेशन अमानत” के तहत आरपीएफ की ईमानदारी , यात्रियों की छोड़ी वस्तुएं लौटाईं

RPF की संवेदनशीलता
रेलवे का मिशन अमानत
आरपीएफ के ईमानदारी और संवेदनशीलता
आरपीएफ के कर्मियों की तत्परता, ईमानदारी
आरपीएफ के कर्मियों की तत्परता, ईमानदारी और संवेदनशीलता

खड़गपुर (मेदिनीपुर), 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), खड़गपुर मंडल ने एक बार फिर अपनी ईमानदारी और जनसेवा की मिसाल पेश की है। “ऑपरेशन अमानत” के तहत आरपीएफ कर्मियों ने विभिन्न ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों द्वारा छोड़ी गई मूल्यवान वस्तुओं को बरामद कर उनके सही मालिकों को लौटा दिया।

खड़गपुर के हिजली स्टेशन में ट्रेन संख्या 12802 (हिजली–भद्रक) में एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने कोच की एक बर्थ पर बिना मालिक के पड़ा नीले रंग का सैमसंग मोबाइल फोन (मूल्य 20 हजार) पाया। वस्तु को सुरक्षित रखकर सत्यापन उपरांत सही यात्री को सौंप दिया गया।

सांतरागाछी स्टेशन में रेल मदद के माध्यम से मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने ट्रेन संख्या 22896 के कोच C5 से 15 हजार मूल्य का सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया। सत्यापन के बाद वस्तु सही मालिक को लौटा दी गई।

मेदिनीपुर स्टेशन में ट्रेन संख्या 38817 की जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आरपीएफ को एक सीताफल का कार्टन (डेढ़ हजार मूल्य) मिला, जिसे बाद में सत्यापन के बाद उसके मालिक को सौंप दिया गया।

घाटशिला स्टेशन मास्टर की सूचना पर आरपीएफ पोस्ट घाटशिला ने ट्रेन संख्या 12876 डाउन के कोच B5 से एक यात्री का बैग बरामद किया। बैग में लैपटॉप, ईयरबड्स और नकद राशि सहित कुल 47 हजार 800 मूल्य की वस्तुएं थीं। सत्यापन के बाद बैग उसके वास्तविक मालिक को लौटा दिया गया।

शालीमार स्टेशन ट्रेन संख्या 22214 में छूटे दो बैग —जिनमें लैपटॉप, बटुआ और खाद्य सामग्री (कुल मूल्य लगभग 45 हजार) शामिल थे —को आरपीएफ ने यार्ड से बरामद कर सही मालिक को वापस कर दिया।

सभी यात्रियों ने आरपीएफ के कर्मियों की तत्परता, ईमानदारी और संवेदनशीलता के प्रति आभार व्यक्त किया।

——–

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top