Uttar Pradesh

कन्नौज :- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व स्मार्ट कोचिंग पर दिया जाए जोर- जिलाधिकारी

कन्नौज :- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व स्मार्ट कोचिंग पर दिया जाए जोर- जिलाधिकारी

कन्नौज, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं शिक्षकों को योजना की सफलता हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अभ्युदय कोचिंग का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। इसके लिए शिक्षकों को लगन और ईमानदारी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें यह भी आत्ममंथन करना होगा कि आखिर बच्चे कोचिंग में क्यों नहीं आ रहे हैं और इसके लिए आवश्यक माहौल व आकर्षक शिक्षण पद्धति विकसित करनी होगी।

उन्होंने निर्देशित किया कि कोचिंग संस्थानों को स्मार्ट कोचिंग के रूप में विकसित किया जाए। शिक्षण कार्य पीपीटी मोड पर किया जाए ताकि बच्चों को बेहतर ढंग से समझ आ सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शीघ्र ही डिजिटल बोर्ड एवं रिकॉर्डिंग कैमरों की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव तैयार करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित तीनों अभ्युदय कोचिंग सेंटरों में डिजिटल बोर्ड और रिकॉर्डिंग कैमरे स्थापित किए जाएं। सभी कोचिंग संस्थानों में टाइम-टेबल निर्धारित किया जाए तथा टेस्ट पेपर नियमित रूप से कराए जाएं। ऐसे शिक्षकों की पहचान की जाए जिनमें पढ़ाने का जुनून है l

बैठक में बताया गया कि वर्तमान में जनपद कन्नौज में तीन अभ्युदय कोचिंग संचालित हैं, जिनमें कन्नौज के पीएसएम कॉलेज में यूपीएससी की कक्षाएं आयोजित की जाती हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि संसाधनों की कोई कमी नहीं है, कमी केवल लगन और परिणाम देने की इच्छाशक्ति की है। यदि मेहनत के बावजूद परिणाम नहीं मिलते तो वह प्रयास व्यर्थ सिद्ध होंगे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल , अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र सिंह, ज्वाइट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर वैशाली, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे l

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top