नाहन, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के जूनियर बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है। सिरमौर जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से आगामी 4 अगस्त (सोमवार) को शाम 5 बजे नाहन के चौगान मैदान स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में U-19 जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी संघ के सचिव राकेश चौहान ने दी।
उन्होंने बताया कि यह ट्रायल लड़के और लड़कियों दोनों वर्गों के लिए है। चयनित खिलाड़ियों को जिला टीम में शामिल कर सिरमौर का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 15 से 17 अगस्त तक गुरु नानक देव पब्लिक मिशन स्कूल, पांवटा साहिब में आयोजित की जाएगी, जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित टीमें हिस्सा लेंगी। जिला बास्केटबॉल संघ ने सिरमौर के सभी जूनियर स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ियों से ट्रायल्स में भाग लेने की अपील की है, ताकि वे राज्य स्तर पर सिरमौर का प्रतिनिधित्व कर सकें और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
