जोधपुर, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शिक्षा विभाग अजमेर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा विभाग जोधपुर की ओर से आयोजित होने वाले अंडर 14 स्कूली जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आधार पर सोमवार को अंडर 14 स्कूली जिला स्तरीय जोधपुर क्रिकेट टीम का चयन किया गया।
दलाधिपति महेंद्र सिंह ने बताया कि 69वीं जिला स्तरीय अंडर 14 स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन श्री सरस्वती बल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय रणसीगांव के तत्वावधान में संपन्न किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर सोमवार को जोधपुर जिले की स्कूली अंडर 14 स्कूली क्रिकेट टीम का चयन किया गया। टीम की कप्तानी रुद्राक्ष मेवाड़ा को सौंपी गई है।
वहीं अंश पाठक उप कप्तान चुने गए। टीम में रुद्राक्ष मेवाड़ा कप्तान, अंश पाठक उपकप्तान, जयदेव सिंह, भवानी सिंह, जयव्रत सिंह, अरविंद सिंह, दिलीप पालीवाल, निश्चल कुमार, हिमांशु, आयुष्मान मांजु, राजवीर मीणा, सरवन सिंह, सामर्थ सेमुअल, मयूर रुद्रपालसिंह व कानव वर्मा सहित 16 सदस्य टीम घोषित की गई है। टीम के दलाधिपति महेंद्र सिंह, कोच राकेश सिंह देवड़ा, सहायक कोच राजकुमार खींची एवं टीम प्रभारी महेंद्र जोरम होंगे।
टीम के कोच राकेश सिंह देवड़ा ने बताया कि जोधपुर की अंडर 14 स्कूली क्रिकेट टीम पिछले तीन वर्षो से लगातार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रही है। राज्य-स्तरीय स्कूली अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता तीस सितंबर से छह अक्टूबर तक सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फालना पाली में खेली जाएगी ।
(Udaipur Kiran) / सतीश
