सुलतानपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के सुलतानपुर वाराणसी फोरलेन के कामतागंज बाजार के पास मार्निंग वाक पर निकले वृद्ध को अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर तोडकर कुचल दिया। मौके पर मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
देहात कोतवाली के कामतागंज बाजार के निकट शनिवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने भारत राम यादव (70) को कुचल दिया। मौके पर उनकी मौत हो गई । भारत यादव कामतागंज के निवासी थे। वह सुबह टहलने के लिए निकले थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया । कोतवाल अखंड देव मिश्र ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है। प्रार्थना पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
