–चालक ऑटो छोड़कर मौके से फरार हो गया
हमीरपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो रिक्शा पेड़ से टकरा गया। जिससे ऑटो रिक्शा में सवार कस्बे के गांधी इण्टर कालेज के कर्मचारी राजकिशोर विश्वकर्मा (45) पुत्र हलकू गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए बिंवार कस्बे के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम इमिलिया निवासी राजकिशोर विश्वकर्मा (45) पुत्र हलकू बिंवार कस्बे के गांधी इण्टर कालेज में लम्बे समय से कार्यरत थे और ड्यूटी के बाद ऑटो रिक्शा से गांव जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होने के बाद पेड़ से टकरा गया। जिसमें राजकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गये। कर्मचारी का भतीजा मुकेश इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लेकर आया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । वहीं ऑटो रिक्शा चालक ऑटो छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि ऑटो चालक शराब के नशे में था।
हादसे के सम्बन्ध में थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की है।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा