CRIME

बेकाबू ट्रक सरकारी दफ्तर में घुसा, पुलिस की बाइक तोड़ी, चालक घायल

Accident

शिमला, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला। ट्रक अनियंत्रित होकर कृषि दफ्तर के परिसर में जा घुसा। हादसे में पुलिस पोस्ट मशोबरा की सरकारी बाइक को ट्रक ने टक्कर मारते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार की शाम हुआ, जब ट्रक (नंबर PB03BR4598) मशोबरा चौक की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था। कृषि कार्यालय के समीप पुलिस पोस्ट मशोबरा की सरकारी मोटरसाइकिल (नंबर HP63B2558) वहां पार्क थी। ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक को टक्कर मारते हुए कार्यालय का गेट तोड़कर भीतर घुस गया।

ट्रक इतनी तेज गति में था कि वह सीधे कृषि कार्यालय के आंगन तक जा पहुंचा। इस दौरान गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। छुट्टी के कारण कार्यालय में कर्मचारी मौजूद नहीं थे। ट्रक चालक की पहचान पंजाब के बठिंडा निवासी गुरजीत सिंह (32) पुत्र बलजीत सिंह के रूप में हुई है।

हादसे में चालक गुरजीत सिंह घायल हो गया, जिसे मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में उसका एमएलसी (मेडिको लीगल केस) तैयार किया गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125A और 324 के तहत दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक की लापरवाही और अत्यधिक गति पाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top