
फिरोजाबाद, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को बेकाबू रोडवेज बस ने चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक अपनी बहन की ससुराल से दूज कराकर वापस अपने घर लौट रहे थे।
घटना जसराना थाना क्षेत्र के नगला शादी मोड़ के पास की है।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे चल रहे चार लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग गया। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल चारों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने हरी सिंह (65) को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी तीन घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। सूचना पर मृतक का बेटा रतनेश कुमार भी आ गया। उसने बताया कि उसके पिता अपनी बहिन की ससुराल से टीका कराकर वापस अपने घर साइकिल लौट रहे थे।
थाना जसराना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हरिओम के रूप में हुई है। बाकी घायलों की पहचान कराने का प्रयास जारी है। मृतक के बेटे रतनेश कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फरार बस चालक की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़