नवादा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव में रविवार को दो सहोदर भाईयों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई घटना में पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या एवं उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक हत्याभियुक्त को भी गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष उमाशंकर कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में कुंदन यादव ने अपने चाचा राजो यादव एवं चचेरे भाई के साथ मिलकर सगे चाचा उपेन्द्र यादव एवं चाची सोना देवी की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दिया।
मारपीट की इस घटना में उपेन्द्र यादव की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी सोना देवी घायल हो गई। सोना देवी के लिखित फर्दब्यान पर घटना में तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त कुन्दन यादव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शेष दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खून लगे लाठी एवं डंडा को बरामद कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन