
प्रयागराज, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्ती प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित हंडिया थाना क्षेत्र में शनिवार को घर के बाहर बने शौचालय के सीवर टैंक में गिरने से चाचा-भतीजे की जान चली गई। जबकि एक युवक की चिकित्सकों ने उपचार कर जान बचा ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि हंडिया के सैदाबाद निमहरा गांव निवासी धर्मराज यादव (50) घर के बाहर बने शौचालय के टैंक का चेम्बर खोलकर चेक करने लगा। इसी दौरान वह उसमें अचानक अचेत होकर गिर गया। यह देख उसे बचाने के लिए भतीजा विनय यादव (15) पुत्र राजबली यादव पहुंचा और वह भी अचेत होकर अंदर टैंक में गिर गया। हादसे के समय पड़ोसी युवक डाक्टर पहुंचा वह भी दाेनाें की जान बचाने के प्रयास में अचेत होकर गिर गया। इस जानकारी पर क्षेत्रीय लोग पहुंचे और तीनों को बाहर निकाला। परिवार के लोग तीनों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने धर्मराज और बालक विनय की हालत गंभीर होने पर दाेनाें काे स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय रेफर
कर दिया। इस बीच जानकारी मिलने पर थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने चाचा-भतीजे को मृत घोषित कर दिया।
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों शवाें को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्हाेंने बताया कि पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शौचालय टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मृत्यु हुई है,। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
