Haryana

पानीपत में मामा ने भांजे की गला काट कर की हत्या

आरोपी हत्यारा मामा अफसर अंसारी
मृतक भांजा ओसिन अंसारी

पानीपत, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पानीपत में एक कलयुगी मामा ने अपने 18 वर्षीय भांजे की चाकू से गर्दन काट कर हत्या कर दी। कांड करने के बाद मामा मौके से फरार हो गया। जिसकी सूचना तुंरत पुलिस को दी गई, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया ।

जहां शव का पंचनामा भरवा कर शव को शवगृह में रखवा दिया। वहीं, मृतक की मां ने पुलिस को दी शिकायत के आधार पर थाना पुराना औद्योगिक में आरोपित मामा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस को दी शिकायत में गुलनाज खातून ने बताया कि वह बिहार की रहने वाली है। उसके 6 बच्चे है। जिनमें एक बेटा 18 वर्षीय ओसीन अंसारी था। जोकि पिछले करीब 3 साल से पानीपत में रहकर मेहनत मजदूरी करता था।

मामा भी 6 साल से पानीपत में रहा था । महिला ने बताया कि उसका बेटा अपने मामा अफसर अंसारी के पास पानीपत में रहता था। अफसर अंसारी पिछले करीब 6 साल से पानीपत रहता है। वह भी यहां मेहनत मजदूरी करता है। ओसीन अंसारी शहर के राजनगर की गली नंबर 4 में किराए के मकान में रहता है। गुलनाज ने बताया कि उसे पता लगा कि उसके बेटे ओसीन की मामा अफसर के साथ कई दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसकी रंजिश रखते हुए 18 अक्टूबर की रात को राजनगर में अपने किराए के मकान की छत पर अफसर ने ओसीन की किसी तेजधार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। इस मामले में मॉडल टाउन थाना प्रभारी जगमेंद्र ने बताया कि आरोपित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। वारदात से पहले दोनों ने पहले छत पर बैठकर शराब पी थी। जहां उनकी फिर से कहासुनी होने की बात सामने आई है। इसके बाद आरोपित ने गले में चाकू घोंपा और मौके से फरार हो गया। आरोपित की तलाश जारी है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top