
-पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामलासोनीपत, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के सोनीपत जिले के राई औद्योगिक क्षेत्र में एक मंदिर के पास झाड़ियों में एक दिन की नवजात लड़की लावारिस हालत में मिली। आशंका है कि जन्म के तुरंत बाद किसी ने उसे वहां फेंक दिया। डायल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बच्ची को प्राथमिक उपचार देकर सोनीपत सिविल अस्पताल के विशेष शिशु देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।पुलिस के अनुसार, बच्ची को सांस लेने में दिक्कत थी, लेकिन अब उसका इलाज जारी है। प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि बच्ची का जन्म रात में हुआ और जन्म देने वाली मां या परिजनों ने उसे झाड़ियों में फेंक दिया। घटना को अमानवीय बताते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आसपास के क्षेत्रों में हाल ही में गर्भवती रही महिलाओं की जानकारी जुटा रही है, ताकि इस घटना के जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान की जा सके। फिलहाल बच्ची सुरक्षित है और चिकित्सकों की देखरेख में उपचाराधीन है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
