
भागलपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । त्योहारों के इस मौसम को देखते हुए, मालदा मंडल की रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन सतर्क के तहत मंडल क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने और रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सघन जांच एवं निगरानी अभियान चलाए जा रहे हैं। ये अभियान मनीष कुमार गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक मालदा के मार्गदर्शन एवं ए. के. कुल्लू मंडल सुरक्षा आयुक्त, मालदा के पर्यवेक्षण में संचालित किए गए।
इस अभियान के तहत को ट्रेन संख्या 13409 मालदा टाउन–किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस की नियमित जांच के दौरान, जब ट्रेन मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ स्टाफ द्वारा साधारण डिब्बे में एक संदिग्ध धूसर रंग का लावारिस बैग पाया गया। पूछताछ के बावजूद किसी यात्री ने बैग का दावा नहीं किया। बैग को सावधानीपूर्वक उतारकर आगे की जांच के लिए मिर्जाचौकी आरपीएफ कैंप लाया गया। गहन तलाशी में बैग के अंदर से एक दो नली वाली बंदूक (तीन हिस्सों में मोड़ी हुई एवं ऊनी कपड़े में लिपटी) तथा पाँच जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट साहिबगंज को तत्काल सूचना दी गई। टीम मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं। बरामद हथियार और कारतूस को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी साहिबगंज को सौंप दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
