
शिलांग, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मेघालय के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और क्षेत्र के प्रमुख जलस्रोत उमियाम झील को नया रूप देने के उद्देश्य से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान, शिलांग द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
सेना के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि इस अभियान में बीआरओ के अधिकारियों और कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण व जनस्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
सुबह से ही प्रतिभागी झील के तट पर एकत्र हुए और झील के आसपास बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया। दस्ताने, कूड़ा बैग और सफाई उपकरणों से लैस टीमों ने झील क्षेत्र से प्लास्टिक, कचरा और अन्य अपशिष्ट हटाकर उसकी प्राकृतिक सुंदरता को पुनः बहाल किया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अभियंता एके जैन ने सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने में सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान न केवल पर्यावरण की सुंदरता को बढ़ाते हैं, बल्कि पारिस्थितिक संतुलन और सामुदायिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ करते हैं।
इस अभियान के माध्यम से स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के बीच स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।
बीआरओ ने एक बार फिर अपने सतत प्रयासों से यह साबित किया है कि वह न केवल राष्ट्र निर्माण में बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
