RAJASTHAN

उम्मीद 2025 सनातन शक्ति से शांति का पोस्टर प्रोमो लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन

उम्मीद 2025 सनातन शक्ति से शांति का पोस्टर प्रोमो लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन

जयपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज (ओएसए) की ओर से नौ नवंबर को आयोजित होने वाले ‘उम्मीद 2025 सनातन शक्ति से शांति’ कार्यक्रम का पोस्टर प्रोमो लॉन्च जयपुर के कान्स्टीटयूशन हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शीर्षक ‘सनातन शक्ति से शांति’ है।

इस लॉन्चिंग सेरेमनी में कार्यक्रम से जुड़े सभी प्रमुख व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आयोजन को लेकर चर्चा की गई और पोस्टर व प्रोमो का अनावरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. आदित्य नाग, राजीव अरोड़ा, डॉ. एस.एस. अग्रवाल, मेजर जनरल अनुज माथुर, उप महापौर पुनीत कर्णावत, सरदार जसबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर अर्जुन सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां बड़े पैमाने पर चल रही हैं। ‘सनातन शक्ति से शांति’ की इस श्रृंखला में इस बार मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ और मेजर जनरल अनुज माथुर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया- कार्यक्रम में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि सनातन के लिए शक्ति की क्यों जरूरत है।

इस अवसर पर डॉ. आदित्य नाग, राजीव अरोड़ा, डॉ. एस.एस. अग्रवाल, मेजर जनरल अनुज माथुर, उप महापौर पुनीत कर्णावत, सरदार जसबीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top