Madhya Pradesh

उमरिया: जंगली हाथियों ने घरों में तोड़फोड़ कर खा गये अनाज, ग्रामीणों में दहशत

जंगली हाथियों का कहर घर की छत तोड़ कर खा गये अनाज नहीं पहुंचा वन विभाग

उमरिया, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोन से सटे गांव में जंगली हाथियों ने सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात 4 जंगली हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया और दो घरों को तहस-नहस कर खाद्य सामग्री को खा गए।

ग्रामीणों ने पनपथा एसडीओ वन भूरा गायकवाड़ को फोन कर सूचना दी तो उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि अपने घरों और बाडियों में लगे सभी फलदार पेड़ों को काट दो। वहीं रेंजर पतौर अंजू वर्मा को ज़ब सूचना दी तो उन्‍होंने ने भी ग्रामीणों को कहा कि हम सुबह देखेंगे।

जब पतौर रेंज ऑफिसर अंजू वर्मा से बात की गई तो उन्‍होंने कहा कि हमने अपनी टीम वहां भेज दी है और सब हाथियों को वहां से भगा दिया गया। गांव वाले झूठ बोल रहे हैं। हमने रात में जंगल के रास्ते से लोगों का आना-जाना भी बंद करवा दिया है, ताकि कहीं कोई खतरा न होने पाए ।

गौरतलब है कि 12 जंगली हाथियों मौत हो जाने के बाद भी जंगली हाथियों पर वन विभाग का कोई ध्यान नहीं है, वन अमले को कई बार सूचना देने के बाद भी वन विभाग के कोई कर्मचारियों का न आना ग्रामीणों में आक्रोश पैदा कर रहा है, साथ ही हर किसान के घर में रासायनिक खाद रखी रहती है यदि हाथी उसको खा लेते तो हाथियों की मौत हो सकती थी और हाथियों के मरने के बाद वन विभाग औपचारिकता निभाने के लिये ग्रामीणों को आरोपी बनाने में नहीं चूकता, ऐसे में इन लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होना आवश्यक है ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top