Madhya Pradesh

उमरिया : जंगली हाथियों का उत्पात, मकानों के साथ फसलें भी कर दी तबाह

जंगली हाथियों का उत्पात 7 माकान के साथ फसलो को भी किये तबाह ग्रामीण दहशत में

उमरिया , 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले मे एक बार फिर जगली हथियों का उत्पात शुरू हो गया, इस बार पाली सब डिवीज़न के अंतर्गत आने वाले घुनघुटी रेंज के ग्राम मालाचुआ और हथपुरा में 3 मकानों को छतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज को आपना आहार बना लिया बाद में बाड़ी में लगी सब्जी और फसल खाने के साथ रौंद डाला, जिससे ग्रामीण दहशत में आ गये।

पाली एस डी ओ वन दिगेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक 7 माकानों को जंगली हाथी छतिग्रस्त कर चुके हैं जिसमे 2 माकान मालाचुआ, 2 हथपुरा और 3 शाहपुर में छतिग्रस्त किया है। उन्‍होंने कहा कि हमारे 60 कर्मचारी, 5 गाड़ियां लगातार गश्त कर रही हैं, ग्रामीणों का भी सहयोग ले रहे हैं, जंगली हाथियों के इस दल में 4 बड़े नर व मादा हाथी होने का अनुमान है। वन विभाग के साथ पुलिस और राजस्व की टीम भी सहयोग कर रही है, वहीं राजस्व विभाग ने क्षति का आंकलन कर लिया है, जल्द ही उनको क्षतिपूर्ती की राशि मिल जाएगी।

उन्‍होंने यह भी बताया कि जगली हाथी अनूपपुर के रास्ते जिले मे आये हैं और अभी ये हाथी शाहपुर, खोल खम्हरा, चाका, हथपुरा, मालाचुआ क्षेत्र के जंगलों में ही हैं। इस भारी बारिश के बीच रात में जंगल में गश्त की जा रही है।

गौरतलब है कि जंगली हथियों का दल जहाँ भी जाता है वहीं तबाही मचाने मे लगा है, क्षेत्र के ग्रामीण भी दहशत में जी रहे हैं, साथ ही भीषण बारिश मे नदी नाले भी उफान पर हैं, ऐसे मे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के हथियों के दल और उनकी टीम को चाहिये कि इन जंगली हथियों को काबू में कर ग्रामीणों को इनके भय से मुक्ति दिलावाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top