Madhya Pradesh

उमरिया : जादू-टोना के अंदेशे में युवक की निर्ममता से पिटाई, पत्नी और मां भी बनी शिकार

जादू टोना के अंदेशे में युवक की निर्ममता से पिटाई पत्नी भी बनी शिकार

उमरिया, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अमड़ी से जादू टोने के अंदेशे में पड़ोसियों द्वारा पहले युवक की जोरदार पिटाई की गई, ज़ब पत्नी और मां बचाने गईं तो उसके साथ भी मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक जिला अस्पताल मे भर्ती है। घटना सोमवार सुबह क़रीब 10 बजे की है।

दरअसल, जादू-टोने के शक में गांव के ही दबंगों ने विशाल पिता धन्नू बैगा उम्र करीब 30 वर्ष को कमरे में बंद कर लाठी, डंडो से बेरहमी से पीटा। बीच बचाव करने गई माँ गुड्डी बाई एवं पत्नी रेशमा को भी मारा गया । पूरा मामला अंधविश्वास से जुड़ा हुआ है। इस प्रकरण में सामने आया है कि विशाल बैगा की पत्नी रेशमा लगातार बीमार रहती है, जिसके चलते उसको शंका है कि पड़ोसी ही तंत्र मन्त्र करते हैं जिससे उसकी यह हालत है। दूसरी तरफ पड़ोसियों को शंका है कि विशाल की पत्नी जादू टोना करती है। इस बात पर गांव में पंचायत भी लगी और समझौता हो गया, लेकिन सोमवार को भल्लू, सुरेन्दा, गुड्डा, गिरजा, नन्नी और जामवती ने मिल कर धन्‍नू की लाठी डंडों से बेतहाशा पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने उसकी हालत देखकर उसे तुरंत‍ भर्ती किया ।

घायल विशाल बैगा ने बताया कि मेरी घरवाली को सोधनिया लोग मार डालना चाहते हैं, जब मैंने उन्‍हें समझाने का प्रयास किया तो वे मुझे मेरे घर से घसीट कर अपने घर ले गए, जहां कमरा बंद कर राकेश, गरम्मू, सुरेन्दा, गुड्डा, गिरजा, नन्नी और जामवती ने मुझे बहुत मारा। विशाल का दर्द है कि वह अपनी घरवाली का इलाज करवाते – करवाते थक चुका है, जब वह झाड़फूंक करवाता है तो उसे पंडा द्वारा यही बताया जाता है कि तेरे आसपास के लोगों ने ही जादू टोटका किए हुए हैं। इसलिए मैं अपने पड़ौसी को समझा रहा था कि वे अपनी घरवाली को समझाएं कि ऐसा न करें। ले वे मुझे पीटने के लिए अपने घर के अंदर घसीटकर ले गए।

वहीं घायल विशाल बैगा की पत्नी रेशमा बैगा का कहना है कि जिन लोगों ने मेरे पति को मारा वे मुझे सोधो, डायन कहते हैं, जब मैं अपने पति को बचाने गई तो पड़ौसि‍यों ने मुझे ये कहकर मारा कि तुम जादू टोना करती हो, उनकी तबीयत तो नहीं खराब होती है हम जरूर मर रहे हैं। हमारी तबीयत खराब होती है। बड़ी मुश्किल से बचे हैं हम लोग। इस मामले मे जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर केसी सोनी ने बताया कि जिला अस्पताल में सोमवार दोपहर एक मरीज को समीपस्थ ग्राम अमड़ी से लाया गया है, जिसके साथ मारपीट हुई है उसके परिजनों ने बताया कि जादू टोने के अंदेशे में मारपीट की गई है। मरीज को उपचार दिया जा रहा है। पुलिस को भी सूचना दे दी गई है, पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top