Madhya Pradesh

उमरियाः जिला जेल मे मनाया गया रक्षा बन्धन का पर्व

जिला जेल मे मनाया गया रक्षा बन्धन का पर्व

उमरिया, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले की जिला जेल में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। यहां परिरुद्ध बंदियों के लिए राज्य शासन के निर्देश पर जेलर द्वारा सभी कैदी भाइयों को राखी बांधने की व्यवस्था की गई। दूर-दूर से आईं बहनों ने अपने-अपने भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनसे शपथ ली कि दोबारा ऐसा कोई कार्य न करें कि उनको जेल तक आना पड़े और शर्मिंदगी महसूस हो।

मानपुर जनपद पंचायत सदस्य माया सिंह ने बताया कि हमारे पति यहाँ बंदी हैं और हम अपनी ननदों को लेकर यहाँ आये हैं ताकि उनकी बहनें अपने भाई को राखी बांध सकें और हम सभी बंदी भाइयों से अपेक्षा करते हैं कि दुबारा ऐसा कोई काम न करें ताकि उनको यहाँ आना पड़े।

वहीं डिप्टी जेलर माखन सिंह मार्को ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिला जेल उमरिया में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी बंदी भाइयों के लिए बहनों से राखी बंधवाने की व्यवस्था की गई है, बहने लगातार आ रही है अपने भाइयों को राखी बांध रही है और सभी बहनें अपने भाइयों से अपेक्षा कर रही है कि दोबारा ऐसा काम ना करें कि जेल तक आना पड़े, जिला जेल में वर्तमान में 206 बंदी परिरुद्ध हैं जिसमें 200 पुरुष और 6 महिला बंदी हैं, सभी बहनों से उनके भाइयों को राखी बंधवाई गई और सभी के लिए पानी वगैरह सब चीज की व्यवस्था की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top