
उमरिया, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में रेत माफियाओं का आतंक खुले आम देखने को मिल रहा है। शनिवार सुबह उमरिया वन मंडल अंतर्गत आने वाली चंदिया रेंज के सलैया बीट से अवैध रेत खनन की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम जैसे ही पहुंची तो सभी रेत माफियाओ ने मिलकर वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया जिसमें वन वन रक्षक रमाशंकर चौधरी के सिर में गंभीर चोट आई है। सिर में पांच टाके लगे हैं।
मामला सामान्य वन मंडल उमरिया के चंदिया वन परिक्षेत्र के सलैया गांव के पास तिराहा में जंगल से रेत लोड कर ट्रैक्टर ट्राली आ रहे थे। वन टीम मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली रोकने का प्रयास किया, लेकिन खनन माफियाओं ने वन रक्षक पर लाठी डंडा से हमला कर दिया और उनका मोबाइल भी छीन लिया, गनीमत यह रही कि तिराहे के पास गांव की महिलायें देवी जी का पूजन कर रही थीं और उन लोगों ने पहुँच कर वन विभाग के टीम की जान बचाई। घायल वन रक्षक को इलाज के लिए चंदिया अस्पताल में लाया गया है। जहां इलाज चल रहा है।
एस डी ओ वन कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि हमारी टीम सूचना मिलने पर सुबह बीट सलैया पहुंची थी जिस पर 5 ट्रेक्टर ट्राली अवैध रेत का खनन कर निकल रहे थे तभी हमारी टीम ने पकड़ लिया और इसी बात पर गांव के ही सत्येंद्र सिंह पुत्र यदुवंश प्रताप सिंह, पुष्पराज सिंह पुत्र मदन सिंह, समी उर्फ सुखेंद्र सिंह पुत्र कृष्ण पाल सिंह, आशु सिंह पुत्र निरंजन सिंह, निरंजन सिंह पुत्र आनंद सिंह, अंकित सिंह पुत्र अर्जुन सिंह एवं राहुल सिंह सभी निवासी ग्राम सलैया के द्वारा वनरक्षक राम शंकर चौधरी एवं सुरक्षा श्रमिक राम बिहारी बारी के साथ मारपीट किए जिसमें वनरक्षक राम शंकर चौधरी को गंभीर चोटें आई यहां तक कि उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई जिसमें वनरक्षक का इलाज शासकीय चिकित्सालय चंदिया में कराया जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ चंदिया थाने में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
