Madhya Pradesh

उमरियाः बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में धूमधाम से मनाई जा रही है कृष्ण जन्माष्टमी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में धूमधाम से मनाई जा रही है  कृष्ण जन्माष्टमी

बांधवाधीश के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

उमरिया, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल के पहाड़ में स्थित बांधवाधीश के मंदिर में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। भगवान बांधवाधीश के दर्शन करने आसपास के क्षेत्र सहित दूर दराज से भी श्रद्धालु ताला पहुंचे हैं। बांधवाधीश का मंदिर सभी श्रद्धालुओं के लिए साल में एक बार ही खोला जाता है। जन्माष्टमी पर श्रद्धालु वन वन्य प्राणियों के बीच लगभग दस किलोमीटर का सफर तय कर बांधवाधीश के दर्शन करते हैं। मंदिर में भगवान राम लक्ष्मण और सीता की मूर्ति है। मंदिर में जन्माष्टमी पर विशेष साज सज्जा होती है।

–ताला गेट से शुरू होता है भगवान बांधवाधीश के दर्शन का सफर

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला गेट से भगवान बांधवधीश के दर्शन का सफर शुरू होता है। ताला गेट से जंगल और जंगली जानवरों के बीच श्रद्धालु बांधवाधीश मंदिर पहुंचते हैं। रास्ते में जंगल और पहाडी वाले रास्ते से होकर लगभग दस किलो मीटर का सफर के बाद पहाडी में स्थित किले के बांधवाधीश के मंदिर में भगवान बांधवाधीश के दर्शन करते हैं।

बांधवधीश के दर्शन के जाने वाला रास्ता कोर एरिया से होकर जाता है। कोर एरिया के जंगल में जंगली हाथियों के साथ बाघ एवं अन्य हिंसक वन्य जीवों से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बीटीआर के अधिकारी कर्मचारी दो दिन पहले से ही निगरानी में जुटे हुए हैं और रास्ता क्लीयर कर रखे हैं। निगरानी और सुरक्षा के लिए बीटीआर के 12 हाथियों के दल को भी तैनात किया गया है।

11 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे बाँधवाधीश मंदिर के दर्शन करने वहीं एसडीओपी उमरिया डॉक्टर नागेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लगातार श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए किले की तरफ जा रहे हैं, अभी मेला चल रहा है, सुरक्षा के लिए अधिकारी कर्मचारी तैनात हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top