Madhya Pradesh

उमरिया: एक ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार जिले की पहली कार्रवाई

उमरिया, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र में गुरूवार सुबह एक आरोपित को एक ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार बिरसिंहपुर पाली पुलिस ने नेशनल हाईवे 43 के डूंगरिया टोला के पास संदेह होने पर एक कार की जांच शुरू की जिसमें विकास विश्वकर्मा से एक ग्राम स्मैक जब्‍त की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में लिया।

पाली एसडीओपी एस सी बोहित ने गुरुवार को बताया कि शहडोल रोड में नीले कलर की कार खड़ी हुई थी जिसके पास युवा खड़ा हुआ था संदेह जाहिर होने पर युवक से पूछताछ की गई और जांच की गई तो युवक के जेब से नशीला पदार्थ निकला जांच में पता चला कि इसमें स्मैक है जिस पर पुलिस ने पाली थाने में एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top