Madhya Pradesh

उमरियाः बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वार्षिक पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वार्षिक पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ

उमरिया, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं (वाइल्डलाइफ कंज़र्वेशन ट्रस्ट) के संयुक्त तत्वावधान में संचालित वार्षिक पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को पशुओं में विभिन्न रोगों की रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया।

उल्लेखनीय है कि यह टीकाकरण कार्यक्रम विगत पाँच वर्षों से निरंतर सफलता के साथ संचालित हो रहा है। इसका उद्देश्य न केवल जंगल के न केवल वन्य प्राणियों को रोगों से सुरक्षित रखना है, बल्कि सीमावर्ती गांवों के दुधारू एवं पालतू पशुओं को भी गंभीर बीमारियों से बचाना है। यह एक समन्वित एवं दूरदर्शी पहल है, जो वन्यजीव संरक्षण एवं ग्रामीण आजीविका की सुरक्षा कृ दोनों ही दृष्टियों से अत्यंत महत्त्वपूर्ण सिद्ध हो रही है।

कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारियों एवं उप वन मंडलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही, अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे सभी गौसेवकों को उनके अमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा आगामी चरणों में भी अपेक्षित सहयोग हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय एवं उप संचालक पीके वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में टीकाकरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान में वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी ( बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व) एवं डब्यूाणी सीटी के वन्य पशु चिकित्सक भी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top