Madhya Pradesh

उमरियाः सेल्फी के चक्कर मे गहरी खाई में गिरा युवक, मौके पर ही मौत

सौन्दर्य दर्शन ने ली जान सेल्फी के चक्कर मे युवक गिरा खाई में मौत

उमरिया, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के पाली थाना अंतर्गत आने वाली मंगठार पुलिस चौकी क्षेत्र का ग्राम बड़ी तुम्मी में रविवार शाम को अपने दोस्तों के साथ आये शहडोल जिला निवासी 18 वर्षीय युवक की सेल्फी लेने के चक़्कर मे पैर फिसलने से 70 से 80 फुट गहरी खाई में गिरने पर घटना स्थल में ही मौत हो गई। यह स्थल प्राकृतिक सौन्दर्य के लिये लोगों मे बहुत चर्चित है।

मंगठॉर पुलिस चौकी प्रभारी शशि कुमार द्विवेदी ने बताया कि रविवार शाम को सूचना मिली कि बड़ी तुम्मी मे कोई युवक खाई मे गिर गया है। हम तत्काल अधिकारियों को सूचना देकर घटना स्थल के लिये रवाना हो गए। वहां पता चला कि शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के रहने वाले 6 लडके बड़ी तुम्मी झरना देखने आये थे और उन्ही में से एक युवक सेल्फी लेते वक्त संतुलन खो बैठा और झरने के पास स्थित 70 – 80 फिट गहरी खाई में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। युवक के दोस्तों ने बताया कि उसका नाम लखन सिंह (18) पुत्र रावेंद्र सिंह निवासी ग्राम मोहतरा थाना गोहपारू जिला शहडोल है, उसके परिजन भी आ गए हैं। काफ़ी प्रयास कर रेसक्यू कर शव को गहरी खाई से निकाल कर पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है, अभी पंचनामा कार्रवाई की जा रही है। रात होने के कारण सुबह पोस्टमार्टम किया जायेगा।

गौरतलब है कि बड़ी तुम्मी क्षेत्र बीते कुछ वर्षों में स्थानीय पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। सड़क के किनारे बहता झरना और आसपास का पहाड़ी दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है, लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम और चेतावनी के बोर्ड न होने के कारण यहां लगातार हादसे हो रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top