
उमरिया, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में इन दिनों खेतों और जंगलों में खुले आम बिजली करंट दौड़ाया जा रहा है जिसके चलते इंसानों की मौत हो रही है और बिजली विभाग एवं वन विभाग मूकदर्शक बना बैठा है। ग्राम नरवार 25 में 11 अगस्त की रात लगभग 9 बजे एक युवक की बिजली के करंट से मौत हो गई थी, वो मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि आज दिन में ग्राम धतूरा के जंगल में लगाये बिजली करंट की चपेट में आने से 2 युवक घायल हो गए और वो डर के मारे पुलिस तक सूचना नही दिए। वहीं ग्राम मझगंवा में पूर्व में बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा लगाई गई घटिया किस्म की लीड के खराब हो जाने के कारण अपने बोर से धान की सिंचाई करने के लिए बिजली बनाने गए दो युवक करंट की चपेट में आ गए जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई और दूसरा जबलपुर में भर्ती है।
ग्राम नरवार 25 निवासी नीरज नामदेव ने बताया कि 11 अगस्त की रात में करीब 9 बजे मेरे पिताजी पुरषोत्तम नामदेव पिता हेतराम नामदेव उम्र करीब 48 वर्ष घर मे गाय बांध रहे थे और गाय धक्का देकर भाग गई तो उसके पीछे दौड़े और चिंतामणि उर्फ भूरा यादव के खेत में जी आई तार में बिजली का करंट लगा था जिसमें फंस कर उनकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना आज दिन में करीब 1 बजे हुई जहां ग्राम धतूरा से लगे जंगल बेरिहा और निमहा क बीच मे अज्ञात लोग अवैध शिकार करने के उद्देश्य से विद्युत लाइन से करंट लगाये थे और उसमें गांव के ही सौरभ राय पिता अमर नाथ राय एवं गुड्डू यादव पिता परसादी यादव फंस गये जो प्लास्टिक का जूता पहने होने के कारण हल्का झुलस गए और डर के मारे पुलिस को सूचना नही दिए एवं वहीं झोला छाप डॉक्टर से इलाज करवा कर घर चले गए।
तीसरी घटना ग्राम मझगंवा में हुई जहां मोनू चौधरी के खेत मे लगे ट्यूबवेल की लाइट गोल हो जाने के कारण अपने चचेरे भाई राकेश चौधरी पिता स्वर्गीय लालमणि चौधरी उम्र 38 वर्ष के साथ दिन में करीब 2 बजे एल टी लाइन में लगे बिजली की लीड टूट जाने के कारण उसको बनाने चले गए और जैसे ही लीड को खींचे वैसे ही वो टूट कर ऊपर वायर में छू गई और दोनो भाई झुलस गए जिनको आनन फानन में चंदिया अस्पताल लाया जा रहा था तभी रास्ते मे राकेश चौधरी की मौत हो गई और मोनू चौधरी को सीधे जबलपुर ले गए।
अब दो मौत की सूचना पर चंदिया पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है वहीं 3 घायलों की सूचना पुलिस तक नही पहुंच पाने के कारण उन पर कोई कार्रवाई नही कर रही है।
चंदिया टी आई ज्योति शुक्ला ने बताया कि ग्राम नरवार 25 में 11 अगस्त की रात में करंट से हुई मौत पर 12 अगस्त को मर्ग कायम कर जांच की जा रही है, एवं आज ग्राम मझगंवा में बिजली के करंट से हुई मौत के मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है एवं अन्य तीन घायलों की जानकारी नही है, जैसे ही उनकी जानकारी मिलेगी उस मामले की भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
