Assam

म्यांमार सीमा के पास अरुणाचल में छापा, उल्फा-आई की सप्लाई चेन ध्वस्त; चार सप्लायर गिरफ्तार

इटानगर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । म्यांमार सीमा के नजदीक चलाए गए संयुक्त अभियान में अरुणाचल प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों ने प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) से जुड़ी सप्लाई चेन को ध्वस्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बड़ी मात्रा में मेडिकल सप्लाई और अन्य आवश्यक सामान भी जब्त किया गया है, जो कथित रूप से उल्फा-आई के उग्रवादियों के लिए भेजे जा रहे थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश पुलिस और भारतीय सेना की संयुक्त टीम ने चांगलांग ज़िले के नामपोंग क्षेत्र में यह छापा मारा।

जांच में खुलासा हुआ है कि यह कार्रवाई उल्फा-आई के स्वयंभू मेजर जनरल अरुणोदय दाहोतिया द्वारा असम के तिनसुकिया निवासी से दवाइयां और अन्य जरूरी सामान मंगाने की जानकारी मिलने के बाद की गई थी।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में 50 वर्षीय जीतू मोरान उर्फ मोइना (हुकानी गांव, बरडूबी), 38 वर्षीय जूली गोगोई (नामपोंग, किराना दुकान संचालिका), उसका पति 52 वर्षीय दीपक गोगोई (परबतिपुर, जागुन) और यांशे सोक्रांग (पांगसाउ, म्यांमार) शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि चार म्यांमारी नागरिकों को भी हिरासत में लिया गया है, जिन पर उल्फा-आई कैंप तक सामान पहुंचाने में सहयोग करने का आरोप है। जब्त किए गए सामान में बड़ी मात्रा में दवाइयां और आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं, जिससे संगठन की सीमा पार सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।

सुरक्षा बलों ने स्पष्ट किया है कि उल्फा-आई की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने और सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top