WORLD

रूस के हमले में यूक्रेन का थर्मल पावर प्लांट गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त, दो कर्मचारी घायल

कीव, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रूस ने मंगलवार कि रात यूक्रेन के एक थर्मल पावर प्लांट पर भीषण हमला किया, जिसमें संयंत्र को भारी नुकसान पहुंचा है। देश की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी डीटीईके (डीटीईके) ने बताया कि इस हमले में दो कर्मचारी घायल हुए हैं। हालांकि, कंपनी ने सुरक्षा कारणों से संयंत्र के स्थान का खुलासा नहीं किया।

यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, रूस की यह कार्रवाई सर्दियों से पहले देश की बिजली, हीटिंग और जल आपूर्ति को बाधित करने के उद्देश्य से की गई है। इस बीच, यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया कि उसने रातभर चले हमलों के दौरान रूस द्वारा दागे गए 183 ड्रोन में से 154 को मार गिराया या निष्क्रिय कर दिया।

दूसरी ओर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने 9 अलग-अलग क्षेत्रों में 53 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट किया। रूस के बेलगोरोद सीमा क्षेत्र में यूक्रेनी रॉकेट हमले में तीन लोगों की मौत और एक व्यक्ति घायल हुआ है।

उत्तर-पूर्वी सूमी क्षेत्र का शोस्तका शहर भी इस ड्रोन हमले की चपेट में आया है, जहां बिजली आपूर्ति पर गंभीर असर पड़ा है। विश्लेषकों का कहना है कि दोनों देशों के बीच ऊर्जा ढांचे पर बढ़ते हमले आने वाले महीनों में यूक्रेन की सर्दियों को और मुश्किल बना सकते हैं।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top