WORLD

यूक्रेन को क्षेत्रीय समझौते पर चर्चा के लिए तैयार होना चाहिए, न कि नाटो में शामिल होने के लिए : स्लोवाक प्रधानमंत्री

ब्रातिस्लावा, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की बुनियादी शर्त यह है कि यूक्रेन नाटो का सदस्य न बने। उन्होंने यूरोपीय परिषद की बैठक के बाद जारी एक वीडियो संदेश में यह टिप्पणी की।

फिको ने कहा कि बिना क्षेत्रीय बदलावों पर चर्चा किए युद्ध में प्रगति संभव नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया, “संघर्ष समाप्त करने की पहली बुनियादी शर्त यह समझ है कि यूक्रेन नाटो का सदस्य नहीं बन सकता। उतना ही महत्वपूर्ण यह तथ्य है कि क्षेत्रीय बदलावों पर बातचीत के बिना कोई प्रगति संभव नहीं होगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें निराशा है कि यूरोपीय संघ को शांति का रास्ता दिखाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप का इंतजार करना पड़ा। फिको ने अमेरिकी राष्ट्रपति की पहल को “व्यक्तिगत बड़ी सफलता” बताया।

स्लोवाक प्रधानमंत्री ने 100 अरब यूरो मूल्य के सैन्य उपकरण खरीदने और उन्हें यूक्रेन भेजने के यूरोपीय प्रस्ताव को “एक मजाक” करार दिया। उन्होंने कहा कि वे कल्पना भी नहीं कर सकते कि स्लोवाकिया अमेरिकी हथियार खरीदे और फिर उन्हें मुफ्त में यूक्रेन भेजे।

फिको ने रूस पर नए प्रतिबंधों के विचार पर भी संदेह जताया, लेकिन यह जरूर कहा कि वे जल्द से जल्द शांति चाहते हैं और यूक्रेन की यूरोपीय संघ में सदस्यता की महत्वाकांक्षा का समर्थन करने को तैयार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top