कीव, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को मॉस्को आकर वार्ता करने के दिए गए प्रस्ताव पर यूक्रेन ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रियी सिबीहा ने इसे “जानबूझकर अस्वीकार्य” करार दिया और कहा कि यह कदम शांति प्रक्रिया को भटकाने की कोशिश है।
सिबीहा ने बताया कि वर्तमान में कम से कम सात देश– ऑस्ट्रिया, वेटिकन, स्विट्ज़रलैंड, तुर्की और तीन खाड़ी देश– रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता की मेजबानी के लिए तैयार हैं। उनके अनुसार, ये गंभीर प्रस्ताव हैं और राष्ट्रपति जेलेंस्की किसी भी समय इस तरह की बैठक के लिए तैयार हैं।
उन्होंने पुतिन पर आरोप लगाया कि वह “जानबूझकर अस्वीकार्य शर्तें रखकर दुनिया को भ्रमित कर रहे हैं।” सिबीहा ने कहा कि अब केवल अंतरराष्ट्रीय दबाव ही रूस को शांति प्रक्रिया के प्रति गंभीर बना सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
