WORLD

रोम में यूक्रेन सम्मेलन: जेलेंस्की बोले– अमेरिका देगा सैन्य मदद, यूरोप देगा पैट्रियट मिसाइलें

रोम/कीव, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रोम में आयोजित यूक्रेन पुनर्निर्माण सम्मेलन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका से सैन्य सहायता पुनः शुरू करने को लेकर सभी आवश्यक राजनीतिक संकेत प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई रचनात्मक बातचीत के बाद हथियारों की आपूर्ति को लेकर एक समय-सारणी और विस्तृत विवरण यूक्रेन को मिल चुका है।

जेलेंस्की ने यह भी खुलासा किया कि अमेरिका से पैट्रियट मिसाइल प्रणाली प्राप्त करने की योजना को जर्मनी और नॉर्वे जैसे यूरोपीय साझेदारों का सहयोग मिल रहा है। जर्मनी यूक्रेन के लिए दो पैट्रियट सिस्टम की लागत वहन करने को तैयार है। वहीं, नॉर्वे एक सिस्टम के लिए आर्थिक सहायता देने पर सहमत हुआ है। जेलेंस्की ने कहा कि अन्य यूरोपीय देश भी जुड़ सकते हैं, बशर्ते लागत और आवश्यकताओं को लेकर स्पष्टता हो।

रूस पर सख्त प्रतिबंधों की मांग

जेलेंस्की ने कहा कि वह अमेरिका से यह अपेक्षा रखते हैं कि वह रूस की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने के लिए कड़े प्रतिबंधों को लागू करने में नेतृत्वकारी भूमिका निभाए।

अमेरिका में राजदूत को बदलने पर विचार

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पुष्टि की कि वे अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत को बदलने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के वर्तमान रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव को इस पद के लिए संभावित उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में नए राजदूत की सबसे बड़ी जिम्मेदारी रूस की आक्रामकता के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा को सशक्त बनाना होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top