
मॉस्को, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । यूक्रेन ने बीती रात रूस के दो शहरों को निशाना बनाया। यह शहर हैं रोस्तोव-ऑन-डॉन और बेलगोरोड। यूक्रेन के हमले में रोस्तोव-ऑन-डॉन में 13 और बेलगोरो में तीन लोग घायल हो गए। इस दौरान कई अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए।
रूसी वायु रक्षा बलों के अनुसार, 13 अगस्त को मॉस्को समयानुसार रात 8:00 बजे से 14 अगस्त को सुबह 7:00 बजे के बीच यूक्रेन के 44 मानवरहित ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया गया।
रूस की तास न्यूज एजेंसी के अनुसार, दक्षिण रूस के रोस्तोव-ऑन-डॉन के कार्यवाहक गवर्नर यूरी स्लूसर ने अपने टेलीग्राम चैनल में घोषणा की कि शहर में एक ड्रोन हमले में 13 लोग घायल हो गए। डॉक्टर्स का कहना है कि इनमें दो की हालत बहुत गंभीर है। इसके अलावा तेलमाना और लेर्मोंटोव्स्काया स्ट्रीट पर कई अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए। क्षतिग्रस्त इमारतों से निवासियों को निकाला गया है। बचाव अभियान के मद्देनजर एक स्थानीय स्कूल में आपातकालीन आश्रय स्थापित किया गया है।
बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने टेलीग्राम में पुष्टि की क्षेत्रीय यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने क्षेत्रीय सरकार की इमारत को निशाना बनाया। ड्रोन हमले में सरकारी इमारत को नुकसान पहुंचा है। एक अन्य ड्रोन हमले में तीन लोग घायल हो गए। गवर्नर ने बताया कि हमले के दौरान एक कार में भी आग लग गई।
रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, काला सागर के ऊपर 14 ड्रोन, वोल्गोग्राद क्षेत्र में नौ, क्रीमिया के ऊपर सात, रोस्तोव क्षेत्र में सात, क्रास्नोडार क्षेत्र में चार, बेलगोरोड क्षेत्र में दो और आजोव सागर के ऊपर एक ड्रोन मार गिराया गया। कार्यवाहक गवर्नर यूरी स्लीसार ने टेलीग्राम पर लिखा कि रूस के दक्षिणी रोस्तोव क्षेत्र के मिलरोव्स्की और काशर्स्की जिलों में ड्रोन हमलों को विफल कर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
