
पौड़ी गढ़वाल, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड क्रांति दल ने अंकिता भंडारी की तीसरी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान यूकेडी ने प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था में पूरी तरह से फेल बताया। बताया प्रदेश में हर दिन पुलिस उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे है लेकिन प्रदेश सरकार आरोपी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
गुरुवार को पौड़ी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान यूकेडी के पदाधिकारियों ने अंकिता भंडारी व बीते दिनों आत्महत्या करने वाले जितेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रेस वार्ता में यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तहर से खत्म हो गई है। हर दिन पुलिस के उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे है। शिकायत करने पर प्रदेश के मूल निवासियों का शोषण किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
कहा कि बीते दिनों प्रतापनगर विधानसभा के तहत लंबगांव पुलिस ने केशव थलवाल का उत्पीड़न कर उन्हें जेल में डाल दिया। आरोप लगाया कि इस दौरान पुलिस ने केशव के साथ मारपीट भी की। प्रेस वार्ता में बीते दिनों आत्महत्या करने वाले तलसारी निवासी जितेंद्र कुमार की बहन पूनम ने भी प्रदेश सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। जितेंद्र कुमार की मां रेखा देवी ने जल्द उनको न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी।
अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने डोभ श्रीकोट स्थित नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता के नाम पर नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि अंकिता भंडारी केस के आरोपियों ने हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए रिट दायर की है। उन्होंने प्रदेश सरकार से हाईकोर्ट में अंकिता की ओर से मजबूत पैरवी करने व वकील की नियुक्ति करते समय उनकी राय लेने की बात कही।
प्रेस वार्ता में प्रतापनगर विधानसभा के रहने वाले केशव थलवाल ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से पुलिस के गलत कार्यो को सोशल मीडिया से उजागर कर रहे थे। जिस पर पुलिस ने उनका उत्पीड़न करते हुए उनके साथ मारपीट की और उन्हें झूठे केस में फंसाकर जेल भेज दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार से उनको न्याय दिलाने की मांग उठाई। यूकेडी के महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्ष मेजर (सेवानिवृत्त) संतोष भंडारी ने कहा कि वह पुलिस के उत्पीड़न के मामलों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में ले जाएंगी और पुलिस के उत्पीड़न के शिकार लोगों को न्याय दिलाने का काम करेंगी।
इस मौके पर मृतक जितेंद्र के पिता सतीश चंद्र, जिलाध्यक्ष अर्जुन नेगी, पौड़ी ब्लाक अध्यक्ष गौरव चंदोला सहित बड़ी संख्या में यूकेडी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
