Uttrakhand

यूकेडी ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला

हल्द्वानी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पेपर लीक मामले में उत्तराखंड क्रांति दल ने रोष व्यक्त करते हुए हल्द्वानी बुध पार्क में भाजपा सरकार का पुतला फूंका।

जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पेपर एक बार फिर लीक हुआ है और मामले में पूर्व में भी गिरफ्तार किया गया। आरोपित हाकम सिंह फिर गिरफ्तार हो गया है और साथ में कुछ अन्य गिरफ्तारियां भी हुई है, मगर यह नाकाफी है।

जिस विद्यालय में पेपर लीक हुआ उसका मालिक भाजपा नेता है और हाकम सिंह सहित अन्य आरोपियों को सत्ताधारी दल का संरक्षण प्राप्त है धामी सरकार के तमाम दावों के बीच नकल और पेपर लीक माफिया आज भी पूरी तरह सक्रिय है। ऐसे में सरकारी नौकरियां हेतु परीक्षाओं की तैयारी में जुटे गरीब और मेहनती युवाओं का मनोबल टूट रहा है।

यूकेडी जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने कहा उत्तराखंड क्रांति दल मांग करता है की नकल माफिया के संरक्षकों को भी इस प्रकरण में गिरफ्तार किया जाए। यूकेडी मामले की सीबीआई जांच की मांग करती है। नकल माफियाओं को संरक्षण देने वालों के विरोध में आज उत्तराखंड क्रांति दल ने जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार का बुद्ध पार्क तिकोनिया में पुतला दहन किया।

पुतला दहन में हरीश जोशी, ललित बिष्ट, मुकेश पांडे, भुवन जोशी, हीरा सिंह बिष्ट, सुशील उनियाल, श्याम सिंह नेगी, चंद्र प्रकाश, हरीश कोटलिया, उत्तम सिंह, भुवन सिंह, प्रमोद सती, सूरज कुलौरा, बृजमोहन सिजवाली, दीवान आर्य, गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top