Uttrakhand

यूजेवीएन ने उत्साह के साथ मनाई  विश्वकर्मा जयंती

विश्वकर्मा पूजन करते अधिकारी।

देहरादून, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएन) के मुख्यालय सहित विभिन्न परियोजनाओं, विद्युत गृहों व कार्यालयों में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई।

निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल में भी हर वर्ष की भांति इस अवसर पर पारंपरिक पारंपरिक विधि-विधान से भगवान विश्वकर्मा का पूजन एवं विभिन्न यंत्रों और औजारों की पूजा की गई। उन्हाेंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को न केवल ब्रह्माजी का पुत्र माना गया है, बल्कि उन्हें ब्रह्मांड का शिल्पी भी कहा जाता है। भगवान विश्वकर्मा अभियंताओं, शिल्पियों तथा कारीगरों के साथ-साथ अन्य विभिन्न पेशेवर भी श्रद्धापूर्वक पूजते हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों पर चलकर समर्पण, नवाचार और परिश्रम की भावना से कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल के साथ ही निदेशक परिचालन विनय मिश्रा, अधिशासी निदेशक आशीष जैन, महाप्रबंधक भरत भारद्वाज, सी.पी. दिनकर, संजीव लोहनी, उपमहाप्रबंधक मनोज केसरवानी, अनुपम गुप्ता, अधिशासी अभियंता प्रभाकर गुप्ता, राकेश चौहान, के.के. गुप्ता, तारा रानी, रेखा डंगवाल सहित भूपेश पांगती, देवेंद्र नौटियाल, संजय कुमार, सुधीर कुमार, राजेश यादव, कमलेश नौटियाल तथा निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top