Madhya Pradesh

हरिहर वीरा मल्लू फिल्म में उज्जैन के भस्म रमैया भक्त मंडल ने किया झांझ-डमरू का प्रदर्शन

हरिहर वीरा मल्लू फिल्म में उज्जैन के भस्म रमैया भक्त मंडल ने किया झांझ-डमरू का प्रदर्शन

उज्जैन, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । फिल्म हरिहर वीरा मल्लू में उज्जैन के भस्म रमैया भक्त मंडल ने झांझ-डमरू वादन का जोरदार प्रदर्शन किया है। आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व साउथ के स्टार पवन कल्याण के अभिनय से सजी यह फिल्म गुरुवार को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हो रही हैl

हिंदी सहित 5 भाषा में 400 करोड़ रुपए के मेगा बजट से बनी इस फिल्म में मुख्य आकर्षण का केंद्र उज्जैन का भस्म रमैया भक्त मंडल है जिसने जोरदार प्रदर्शन कर महाकाल की नगरी उज्जैन का नाम रोशन किया है। फिल्म रिलीज से पहले हैदराबाद में इसका प्रमोशन हुआ जिसमें उज्जैन से भस्म रमैया भक्त मंडल के संस्थापक प्रवीण मादुस्कर सहित पूरी टीम शामिल हुई। श्री मादुस्कर ने बताया कि मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा भारत में तोड़े गए मंदिर व मूर्तियों की पृष्ठभूमि पर यह फिल्म बनी है जो उस काल में सनातन धर्म, संस्कृति व परंपराओं के लिए मर मिटने वाले वीर मल्लू के जीवन चरित्र पर आधारित है। साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण ने धर्म रक्षक वीर मल्लू का किरदार निभाया हैं, वहीं अभिनेता बॉबी देओल क्रूर मुस्लिम शासक औरंगजेब के रूप में दिखाई देंगे l श्री मादुस्कर ने बताया पवन कल्याण ने साल 2022 में फिल्म पर काम शुरू किया था। वे फिल्म के लिए साउंड तथा इफेक्ट के रूप में एंकर की तलाश में थे। उसी समय उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ने उज्जैन के महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ तो भस्म रमैया भक्त मंडल ने प्रस्तुति दी।लाइव प्रसारण के दौरान ही फिल्म के मेकर ने उन्हें देखा और उनकी तलाश पूरी हो गई। मंडल ने हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में 20 दिन तकरुक करशूटिंग की। मंडल की धुन और झांज-डमरू की मंगल ध्वनि फिल्म में पूरे समय सुनाई देगी तो पवन कल्याण खुद भगवान महाकाल के जयकारे लगाते दिखे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top