
उज्जैन, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र की महिला से ब्लैकमेलिंग कर दो लाख रुपए वसूलने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने महिला के अश्लील फोटो वीडियो खींच लिए थे और इन्हें वायरल करने की धमकी देकर राशि वसूली थी।
महिला ने पुलिस को बताया था कि उसकी शादी 2020 में हुई थी। उसके दो बच्चे हैं और उसका मायका साईंधाम कॉलोनी में है। उसकी साईंधाम कॉलोनी में रहने के दौरान पहचान अंकित राठौर पुत्र विजय राठौर उम्र 37 वर्ष से हुई थी। उसने प्रेमजाल में फांसकर होटल में ले जाकर अनैतिक कृत्य किया और फोटो वीडियो खींच लिए। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसने ब्लैकमेल करना शुरू किया और करीब दो लाख रुपए वसूल लिए। महिला ने जब उसे रुपए देने से इंकार किया तो उसने फोटो सास व ननद को भेज दिए।
लोति स्कूल तिराहे से पकड़ाया आरोपी
पुलिस टीम प्रकरण दर्ज करने के बाद से आरोपी की तलाश कर रही थी। अंकित के लोकमान्य तिलक तिराहा के आसपास दिखने की सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपी अंकित राठौर को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
