
उज्जैन,25 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में मंगलवार सुबह चिमनगंज मंडी के बाहर किसानों ने आगर रोड को जाम कर पूरी तरह ठप कर दिया। गुस्साए किसानों का आरोप है कि तीन दिन से यूरिया खाद के लिए परेशान हो रहे है। दो घंटे तक चले हंगामे के बाद अधिकारियों ने तुरंत 300 टोकन देने और नियमित वितरण का आश्वासन दिया, तब जाकर किसान सडक़ से हटे।
चिमनगंज मंडी स्थित जिला विपणन संघ कार्यालय से यूरिया खाद के लिए किसानों को रोज सुबह 300 टोकन बांटे जाते हैं। इसके आधार पर जमीन के मान से यूरिया मिलता है। किसानों का आरोप है कि लेकिन पिछले तीन दिनों से सिर्फ 70-75 टोकन ही दिए जा रहे हैं। बाकी किसान 4-5 घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे हैं। इसी बात से नाराज होकर मंगलवार को सैकड़ों किसानों ने मंडी गेट पर ताला लगा दिया। इसके बाद आगर रोड पर अपनी ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर चिमनगंज थाना पुलिस पहुंची। जहां काफी देर तक पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझाया। लेकिन वे नहीं माने इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की।
आश्वसन के बाद समाप्त किया चक्का जाम
चक्काजाम की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अधिकारियों ने किसानों से बात कर उनकी समस्या प्रभारी जिला विपणन अधिकारी यूएस तोमर (कृषि उपसंचालक) तक पहुंचाई। यूरिया तुरंत उपलब्ध कराने और रोज 300 टोकन देने का लिखित आश्वासन मिलने पर करीब दो घंटे बाद किसान सडक़ से हटे और जाम खत्म हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल