Madhya Pradesh

उज्जैनः विक्रम विश्वविद्यालय: 19 और 20 जून को लगेगा करियर मार्गदर्शन शिविर

विक्रम विश्वविद्यालय: 19 और 20 जून को लगेगा करियर मार्गदर्शन शिविर

उज्जैन, 16 जून (Udaipur Kiran) । विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 19 ओर 20 जून को केरियर मार्गदर्शन शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान प्राचार्य समागम और विद्यार्थी-कुलगुरू संवाद का आयोजन भी होगा,जिससे विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान होगा। आयोजन विवि के इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा।

कुलगुरू प्रो.अर्पण भारद्धाज के अनुसार कुछ वर्षो से यह नवाचार विवि द्वारा प्रति वर्ष किया जा रहा है। शिविर आयोजन के समन्वयक प्रो. संदीप तिवारी ने बताया कि 19 एवं 20 जून को विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ स्ट्डीज इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में करियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ प्राचार्य समागम एवं विद्यार्थी-कुलगुरु संवाद का आयोजन भी 19 जून को प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। इसमें उज्जैन जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने बताया कि विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन एवं उनके हित से संबंधित जानकारी देना, शिक्षकों एवं शैक्षणिक संस्थानों का प्राथमिक दायित्व है। करियर मार्गदर्शन हेतु विद्यार्थियों की सभी शंकाओं का समाधान करते हुए उनका मार्ग प्रशस्त करने की दिशा में ये विश्वविद्यालय का एक महत्वपूर्ण कदम होगा। कुलसचिव डॉ. शर्मा ने बताया कि आयोजन की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय ने विभिन्न समितियों का गठन किया है। —————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top