Madhya Pradesh

उज्जैन: पशु चिकित्सक 9 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

उज्जैन: पशु चिकित्सक 9 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

उज्जैन, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने एक पशु चिकित्सक को 9 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। वह पशुपालक से मृत गे की पीएम रिपोर्ट मांग रहा था,ताकि बीमा क्लेम ले सके।

लोकायुक्त एसपी आनंद यादव ने बताया कि शुक्रवार को आवेदक अर्जुन गुर्जर, निवासी दंगवाडा तहसील बड़नगर जिला उज्जैनकी शिकायत पर आरोपित डॉ. मनमोहनसिंह पवैया, पशु चिकित्सक, पशु चिकित्सालय इंगोरिया, तहसील बड़नगर, जिला उज्जैन को 9,000 रु. की रिश्वत लेते पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि 4 सितम्बर,25 को आवेदक अर्जुन गुर्जर ने शिकायत की थी कि आवेदक के भांजे की गाय मर गई थी। गाय का बीमा क्लेम करने के लिए पीएम रिपोर्ट की आवश्यकता थी। गाय का पीएम पशु चिकित्सालय इंगोरिया के डॉ द्वारा किया गया था। पीएम रिपोर्ट देने के एवज में डॉ मनमोहनसिंह पवैया पशु चिकित्सक ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। आवेदक के निवेदन पर डॉ मनमोहनसिंह पवैया 9 हजार रिश्वत लेने पर राजी हुए । शुक्रवार को डॉ मनमोहनसिंह पवैया ने आवेदक से 9 हजार रुपये लिए तथा लोकायुक्त टीम को आते देख रिश्वत राशि 9 हजार रुपए चिकित्सालय के बरामदे में रखी बेंच पर रख दी।

लोकायुक्त टीम में डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक हीना डावर, आरक्षक संजीव कुमारिया, संदीप राव कदम एवं आरक्षक नीरज कुमार, कार्य प्र आरक्षक हितेश ललावत, कंप्यूटर टाइपिस्ट अंजली पूरानिया शामिल रही।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top