
उज्जैन, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्राहक बुलाने की बात को लेकर महाकाल महालोक के सामने दो रेस्टोरेंट संचालकों के बीच विवाद हुआ,जिसमें एक के परिजनों से मारपीट हो गई। महाकाल थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
इस विवाद का वीडियो सोश्यल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। पुलिस के अनुसार घटना गत बुधवार की है,जिसका वीडियो अब सोमवार को वायरल हुआ। पुलिस ने बताया कि त्रिवेणी संग्रहालय के सामने स्थित आदिनाथ रेस्टोरेंट के संचालक पर दूसरे अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के संचालकों ने हमला किया। पुलिस को आदिनाथ रेस्टोरेंट संचालक शुभम जैन ने शिकायत की कि 2 जुलाई को अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के संचालक छोटू और उसके साथियों ने शुभम के पिता अमृतलाल जैन ओर पत्नि सोनाली को धमकाया। कहाकि हमारे ग्राहक को क्यों बुलाते हो। इस दौरान अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के पलक एवं नितिन ने कुर्सियां उठाकर हमला किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों छोटू,पलक एवं नितिन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
