Madhya Pradesh

उज्जैनः होटल की बाथरूम में गरोठ के  युवक की संदिग्ध मौत

होटल की बाथरूम में गरोठ के  युवक की संदिग्ध मौत

उज्जैन, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के उज्जैन में फाजलपुरा स्थित होटल अबिका इलाइट में हाउसकीपिंग का काम करने वाले 19 वर्षीय युवक की गुरूवार देर रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। साथी कर्मचारियों को वह शुक्रवार सुबह बाथरूम में बेसुध पड़ा मिला। उसे तत्काल चरक अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि नरेंद्र सिंह पिता रामसिंह चौहान निवासी ग्राम सेमली दीवान, गरोठ पिछले दो साल से होटल अबिका इलाइट में रहकर हाउसकीपिंग का काम कर रहा था। गुरुवार रात नरेंद्र ने होटल में भगवान गणेश की आरती की और कमरे में चला गया था। साथी कर्मचारी ऊपर खाना खाने चले गए थे। काफी देर तक नरेंद्र के नहीं आने पर साथियों ने उसे कॉल किया। होटल के कुक को फोन की रिंग बाथरूम से सुनाई दी। उसके बाद सभी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। साथियों ने जब बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो नरेंद्र फर्श पर अचेत अवस्था में पड़ा था। तत्काल मैनेजर तन्मय मीणा और अन्य कर्मचारी उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

चैट से मिला सुराग, जहर खाने की आशंका

नरेंद्र के साथ काम करने वाले भोला योगी ने पुलिस को बताया कि उसकी करीब 7-8 महीने पहले सगाई हुई थी। लेकिन वह इंस्टाग्राम पर किसी दूसरी युवती से बात करता था। युवती ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था। जिसकों लेकर वह तनाव में चल रहा था। चैट में नरेंद्र ने लिखा था कि अब मेरी स्टोरी कोई नहीं देख पाएगा, बाय-बाय। पुलिस को शंका है कि संभवत: प्रेम प्रसंग में असफल होने के कारण उसने जहरीला पदार्थ खा लिया होगा। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत का सही कारण सामने आएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर नरेंद्र का मोबाइल जब्त किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top