
उज्जैन, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को सम्राट विक्रमादित्य विवि के विधि विभाग के विद्यार्थियों ने विभाग में ताला लगाकर कुलगुरू के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि गत डेढ़ वर्ष से उनके विभाग में पढ़ानेवाली फेकल्टी ही नहीं है। उनकी कक्षाएं नहीं लग रही है तथा पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
मौके पर कुलगुरू प्रो.अर्पण भारद्वाज,कुलसचिव डॉ.अनिलकुमार शर्मा और विभागाध्यक्ष प्रो.डीडी वेदिया ने विद्यार्थियों से कहाकि वे शिघ्र ही शिक्षकों की व्यवस्था करेंगे ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो। विद्यार्थियों का आरोप था कि उन्होने कई बार विवि के प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया लेकिन आश्वासन देकर लौटा दिया गया,इसलिए वे प्रदर्शन के लिए मजबूर हुए।
उल्लेखनीय है कि विवि में विधि विभाग की स्थापना को तीन वर्ष होने आए हैं। यहां बीए एलएलबी,एलएलएम प्लेन,एलएलएम सायबर लॉ तथा इंफरमेशन सिक्योरिटी जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम संचालित करने का दावा किया गया तथा विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। यहां इस वक्त 635 विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत है,जिनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पूर्व में भी शिक्षकों के अभाव में राज्य शासन ने पांच शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर भेजे थे। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने जून,24 में इन पांचों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी,इसके बाद विवि ने पदों के लिए विज्ञापन दिया,जिसकी प्रक्रिया कतिपय शिकायत के बाद उलझ गई।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल